नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा 7 से 11 सितंबर तक बंद रहेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग से ही आवाजाही करनी पड़ेगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शासन ने यह निर्णय लिया है। हालांकि बुधवार को केदारनाथ के लिए तीन हेली कंपनियों के हेलीकॉप्टर उड़ान भरी थी।

केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी व जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया, नई दिल्ली में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है, ऐसे में सम्मेलन में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए पांच दिन के लिए केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा बंद करने का फैसला किया गया है। 12 सितंबर से हेलीकॉप्टर सेवा पहले की तरह संचालित होगी।

उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में नौ हेली कंपनियों में से आठ ने 30 जून तक सेवा दी थी। बरसात के चलते छह हेली कंपनियां वापस लौट गईं। जबकि ट्रांस भारत और हिमालयन एविएशन के हेलीकॉप्टर पूरे बरसात के सीजन में उड़ान भरते रहे।

वहीं, अब पवन हंस हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर भी उड़ान भर रहा है। यात्राकाल में अभी तक हेलीकॉप्टर से 71,760 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं। जबकि बाबा केदार के दर्शन कर 70,369 श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से वापस लौटे हैं। इस दौरान हेलीकॉप्टर ने कुल 12,750 शटल की हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *