उत्तराखंड की अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर के लिए मतगणना जारी है। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से रिक्त हुई इस सीट पर पांच सितंबर को 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। सीधे मुकाबले में रहे भाजपा की पार्वती दास और कांग्रेस के बसंत कुमार के भाग्य का फैसला दोपहर तक हो जाएगा। बीडी पांडे कैंपस परिसर पर मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 14 टेबलें लगाई गई हैं। उपचुनाव के परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं।

कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की पत्नी भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हरा दिया है। तीसरे नंबर पर मतदाताओं ने नोटा को रखा। समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार हजार के अंक तक भी नही पहुंच सके।

पार्वती दास, भाजपा- 32192
बसंत कुमार, कांग्रेस – 29382
अर्जुन देव, यूकेडी – 840
भगवती प्रसाद, सपा – 619
भागवत कोहली, यूपीपी  – 263
नोटा- 1214

बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा की जीत, दूसरे नंबर पर कांग्रेस

कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की पत्नी भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हरा दिया है। तीसरे नंबर पर मतदाताओं ने नोटा को रखा। समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार हजार के अंक तक भी नही पहुंच सके।

उपचुनाव के 13वें राउंड की काउंटिंग में भी पार्वती दास की बढ़त बरकरार, 2726 वोटों से आगे

पार्वती दास, भाजपा- 32192
बसंत कुमार, कांग्रेस – 29382
अर्जुन देव, यूकेडी – 840
भगवती प्रसाद, सपा – 619
भागवत कोहली, यूपीपी – 263
नोटा- 1214

उपचुनाव के 13वें राउंड की काउंटिंग

पार्वती दास, बीजेपी – 31411
बसंत कुमार, कांग्रेस – 28685
अर्जुन देव, यूकेडी – 821
भगवत प्रसाद, सपा – 608
भागवत कोहली, यूपीपी – 258
नोटा – 1189

(13वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2726 मतों से आगे)

उपचुनाव के 12वें राउंड की काउंटिंग में पार्वती दास 2350 वोटों से आगे

12वां राउंड

पार्वती दास, बीजेपी – 29101
बसंत कुमार, कांग्रेस – 26751
अर्जुन देव, यूकेडी – 716
भगवत प्रसाद, सपा – 580
भागवत कोहली, यूपीपी – 248
नोटा – 1125

(उपचुनाव के 12वें राउंड की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2350 वोटों से आगे)

बागेश्वर उपचुनाव के 11वें राउंड की काउंटिंग में भाजपा 2259 वोटों से आगे

उपचुनाव के 11वें राउंड की काउंटिंग

पार्वती दास, बीजेपी – 27123
बसंत कुमार, कांग्रेस – 24864
अर्जुन देव, यूकेडी – 677
भगवत प्रसाद, सपा – 531
भागवत कोहली, यूपीपी – 236
नोटा – 1060

(11वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2259 मतों से आगे)

मतगणना के दसवें राउंड की काउंटिंग में भाजपा 2041 वोटों से आगे

उपचुनाव के दसवें राउंड की काउंटिंग

पार्वती दास, बीजेपी – 25094
बसंत कुमार, कांग्रेस – 23053
अर्जुन देव, यूकेडी – 630
भगवत प्रसाद, सपा – 490
भागवत कोहली, यूपीपी – 209
नोटा – 968

(दसवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2041 मतों से आगे)

उपचुनाव के नौवें राउंड की काउंटिंग में पार्वती दास 2261 वोटों से आगे

उपचुनाव के नौवें चरण की काउंटिंग

पार्वती दास, बीजेपी – 23420
बसंत कुमार, कांग्रेस – 21159
अर्जुन देव, यूकेडी – 587
भगवत प्रसाद, सपा – 447
भागवत कोहली, यूपीपी – 191
नोटा – 903

(नौवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2261 मतों से आगे)

बागेश्वर विधानसभा से उपचुनाव के आठवें राउंड की काउंटिंग में पार्वती दास 2177 वोटों से आगे

आठवें राउंड की काउंटिंग

पार्वती दास, बीजेपी – 20850
बसंत कुमार, कांग्रेस – 18673
अर्जुन देव, यूकेडी – 520
भगवत प्रसाद, सपा -394
भागवत कोहली, यूपीपी – 170
नोटा – 805

(आठवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2177 मतों से आगे)

सातवें राउंड की गिनती में पार्वती दास को 1542 मतों की बढ़त

उपचुनाव के सातवें राउंड की काउंटिंग

पार्वती दास, बीजेपी – 18299
बसंत कुमार, कांग्रेस – 16757
अर्जुन देव, यूकेडी – 457
भगवत प्रसाद, सपा – 354
भागवत कोहली, यूपीपी – 148
नोटा – 713
(सातवें राउंड में भाजपा की पार्वती दास 1542 मतों से आगे)

उपचुनाव के छठवें राउंड की काउंटिंग में भाजपा की पार्वती दास 1700 वोटों से आगे

उपचुनाव के छठवें राउंड की काउंटिंग

पार्वती दास, बीजेपी – 15253
बसंत कुमार, कांग्रेस – 13553
अर्जुन देव, यूकेडी – 358
भगवत प्रसाद, सपा – 291
भागवत कोहली, यूपीपी – 126
नोटा – 585
(छठवें राउंड में भाजपा की पार्वती दास 1700 मतों से आगे)

पांचवें राउंड की काउंटिंग में भाजपा 1091 मतों से आगे
पांचवां राउंड

पार्वती दास, भाजपा – 12436
बसंत कुमार, कांग्रेस – 11345
अर्जुन देव, यूकेडी – 307
भगवत प्रसाद, सपा – 238
भागवत कोहली, यूपीपी – 107
नोटा – 490
(पांचवें राउंड की काउंटिंग में भाजपा 1091 मतों से आगे)

पांचवें राउंड की काउंटिंग में बीजेपी आगे
पांचवें राउंड की काउंटिंग में बीजेपी की पार्वती दास 1091 वोटों से आगे चल रही हैं।

चौथे राउंड में बीजेपी आगे
चौथे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी की पार्वती दास 476 वोटों से आगे चल रही हैं।

पार्वती दास (BJP)- 10099

उपचुनाव में तीसरे राउंड की काउंटिंग में भाजपा की पार्वती दास एक वोट से आगे

उपचुनाव के तीसरे राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी – 6774
बसंत कुमार, कांग्रेस – 6773
अर्जुन देव, यूकेडी – 172
भगवत प्रसाद, सपा – 130
भागवत कोहली, यूपीपी – 57
नोटा – 241

तीसरे चरण में भाजपा की पार्वती दास अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बसंत कुमार से एक मत से आगे निकली।

उपचुनाव में दूसरे चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के बसंत कुमार को 195 वोटों से बढ़त

उपचुनाव के दूसरे राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी – 4359
बसंत कुमार, कांग्रेस – 4554
अर्जुन देव, यूकेडी – 106
भगवत प्रसाद, सपा – 72
भागवत कोहली, यूपीपी – 28
नोटा – 155

दूसरे चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के बसंत कुमार को मिली 195 वोटों की बढ़त

पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस के बसंत कुमार आगे
बागेश्वर उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है। पहले राउंड की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है। पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार आगे रहे। यहां कांग्रेस व भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है।

मतगणना में अभी तक के रुझान में कांग्रेस का पलड़ा भारी

बागेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। यहां 14 राउंड की काउंटिंग होनी है। अभी तक के रुझान से कयास लगाया जा सकता है कि कांग्रेस का पलड़ा भारी है।

पहले चरण की काउंटिंग में कांग्रेस को बढ़त

बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान की गणना जारी है। ईवीएम के पहले चरण की काउंटिंग नतीजे में कांग्रेस के बसंत कुमार आगे चल रहे हैं। यहां 14 चरण में काउंटिंग की जानी है।

पहले चरण का नतीजा आया सामने, कांग्रेस के बसंत कुमार को 754 वोट की बढ़त

पहले चरण की गिनती का नतीजा आया सामने

पार्वती दास BJP 2191

बसंत कुमार, कांग्रेस – 2945 वोट
अर्जुन देव, यूकेडी – 52 वोट
भगवत प्रसाद, सपा – 27
भागवत कोहली, यूपीपी – 10

पहले चरण की नतीजे में कांग्रेस के बसंत कुमार को 754 वोट की बढ़त।

पहले चरण की काउंटिंग में बड़ा उलटफेर आया सामने, कांग्रेस के बसंत कुमार आगे

बागेश्वर उपचुनाव में ईवीएम की काउंटिंग शुरू है। पहले राउंड की गिनती में बड़ा उलटफेर सामने आया है। भाजपा की पार्वती दास के मुकाबले अब कांग्रेस के बसंत कुमार लगभग 700 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *