उत्तराखंड में कोरोना की चाल अब मंद पड़ गई है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के तीन नए मामले मिले। सात मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत रही है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 1935 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1932 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में दो और देहरादून में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि ग्यारह जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। विभिन्न जिलों से 1882 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।

इस साल प्रदेश में कोरोना के 9220 मामले आए हैं। इनमें से 88543 (96.03 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 169 है। हरिद्वार में सबसे अधिक 112 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना संक्रमण से इस साल 274 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।देहरादून जिले में 60 वर्ष से अधिक के कोमोरबिड व दिव्यांग (जो टीकाकरण केंद्र तक आने में असमर्थ हैं) व्यक्तियों को प्रिकाशन डोज अब घर जाकर दी जाएगी। इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिस पर संबंधित लोग संपर्क कर सकते हैं। ऐसे समस्त नागरिक 7253878317 पर फोन कर सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *