उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज (सोमवार) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला मुख्यालय समेत पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार की अनहोनी की सूचना नहीं मिली है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सभी तहसील थाना चौकियों से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष से सूचना ली गई है, जिसमें भूकंप से कहीं भी जनहानि व पशु हानि नहीं हुई है ।
उत्तरकाशी में सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके
जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में सोमवार की सुबह लगभग 8:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से जिले में किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई है।