कोटद्वार। कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में मौसम में हो रहे परिवर्तन के साथ ही डेंगू भी काबू में आने लगा है। पूर्व में जहां प्रतिदिन डेंगू के 25 से अधिक मामले सामने आ रहे थे, वहीं आज इनकी तादाद घटकर 10 से 15 तक रह गई है। दरअसल क्षेत्र में आप सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है हालांकि दिन के वक्त अभी भी उमस हो रही है। चिकित्सकों की माने तो ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू का मच्छर खत्म होगा।