संभल के नखासा थाना क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ने वाले कक्षा पांच के छात्र को उसके सहपाठी ने चाकू से गोद दिया। छात्र के शरीर पर तीन जगह चाकू से वार किया गया है। घायल अवस्था में छात्र को जिला अस्पताल लाया गया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।
12 वर्षीय पीड़ित छात्र ने बताया कि वह मदरसे में कक्षा पांच का छात्र है। साथ में पढ़ने वाले छात्र ने बुधवार को अंग्रेजी का क्लास वर्क करने के लिए कहा था। जब क्लास वर्क नहीं कराया तो मदरसे की छुट्टी के बाद बुधवार की दोपहर 12 साल के सहपाठी ने हमला कर दिया।
पीड़ित छात्र की मां ने कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिली है। दो छात्रों में मारपीट की जानकारी सामने आई है।