विकासनगर। थाना सहसपुर की पुलिस ने दिल्ली-यमुनोत्री मोटर मार्ग पर धर्मवाला में जिला पंचायत बैरियर के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को स्मैक तस्करी में पकड़ा है। धर्मवाला चौकी इंचार्ज भारत सिंह रावत ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगी। चेक करने पर उसके पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
