विकासनगर। सहसपुर थाने की पुलिस ने जाटों वाला के एक व्यक्ति को चरस तस्करी में गिरफ्तार किया है। धर्मवाला चौकी इंचार्ज भारत सिंह रावत बद्रीपुर मेदिनीपुर में चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर वापस जाने लगा, शक के आधार पर पुलिस ने उसे पड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 122 ग्राम चरस बरामद की गई, आरोपित ने अपनी पहचान बाबर अली निवासी जाटोंवाला के रूप में बताई।