रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से 19 अक्टूबर को निकल जा रही किसान सम्मान ट्रैक्टर यात्रा को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने रुड़की में डेरा डाल लिया है। उन्होंने किसानों के विभिन्न संगठनों से संपर्क चाहते हुए इस ट्रैक्टर सम्मान यात्रा में शामिल होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से उठकर सभी को किसान हित में आगे आना होगा।
