श्रीराम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने रविवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से आशीर्वाद लिया। पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी पहुंचने पर रविंद्र पुरी ने मां की चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। दोनों के बीच राम मंदिर समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
चंपत राय ने कहा कि धर्मनगरी में सौभाग्य की बात है। इसी पावन धरा से सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार और अनवरत धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा मिल रह है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने रामलला के लिए हनुमान बनकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि उनका अगला जन्म किसी महामनीषी के रूप में हो तो चंपत राय जैसा हो।
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि ने श्रीराम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का माला पहनाकर स्वागत किया।