बहादराबाद। हरिद्वार में गुरुवार देर रात शांतरशाह पुलिस चौकी के पास कांवड़ यात्रियों की बाइक की आपस में टक्‍‍‍‍कर हो गई। हादसे में पांच कांवड़ यात्री घायल हुए हैंं। घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया है।

पुलिस के अनुसार बीती रात 11 बजे चौकी शांतरशाह के नजदीक डाक कांवड़ ले जाते कांवड़ियों की दो मोटर साइकिल आमने सामने से टकरा गई। जिससे पांच कांवड़ यात्रियों को गंभीर चोट लग गई।

सभी घायल सुरक्षित

तत्काल थानाध्यक्ष खानपुर मनोहर रावत व चौकी प्रभारी शांतरशाह खेमेंद्र गंगवार पुलिस टीम व एसपीओ के साथ पहुंचे।

गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को तत्काल उपचार दिलाने के लिए थाना मोबाइल व निजी वाहन से निकट सूर्य देव अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जिनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उपचार मिलने पर किसी भी कांवड़ यात्री को जान का खतरा नहीं है।

नाम पता चोटिल

  • नितिन पुत्र कपिल राघव, निवासी ग्राम लाखन तह धौलाना हापुड़,  उम्र 19 वर्ष दाहिने घुटने व सर में चोट
  • विनोद पुत्र हरिचंद, उम्र 20 वर्ष निवासी उपरोक्त सर में व दाहिने पैर के पंजे में चोट
  • दीपक उर्फ टिंकू पुत्र नरेश, निवासी बुच्चा खेड़ी कैराना, उम्र 27 वर्ष दाहिने घुटने में चोट 
  • छोटू उर्फ उमेश पुत्र अशोक, निवासी लाखन तह धौलाना जिला हापुड़, उम्र 18 वर्ष दाहिने पैर बाय हाथ में चोट 
  • हरिओम पुत्र राजकिशोर, निवासी लाखन तह धौलाना हापुड़, उम्र 23 वर्ष दाहिने पैर में चोट

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *