देहरादून। पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में शनिवार सुबह 11.30 बजे से होगी। बैठक में अनुपूरक बजट पर मुहर लग सकती है। साथ ही वित्त, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, महिला सशक्तीकरण एवं बाल कल्याण समेत विभिन्न विभागों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं।
21 अगस्त से भराड़ीसैंण में विधानसभा का मानसूत्र सत्र होना है। सत्र में अनुपूरक बजट समेत कई विधेयकों को सदन के पटल पर रखने की तैयारी है।