देहरादून। श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर की कार्तिक के पवित्र मास की प्रभात फेरी का शुभारंभ समाजसेवी कृष्ण लाल नागपाल ने धर्म ध्वज की पूजा अर्चना कर किया। प्रभात फेरी मंदिर में भजन कीर्तन करने के पश्चात परिक्रमा करते हुए पूर्वी पटेल नगर, राम लीला पार्क, पुरानी चुंगी, गुरु रोड होते हुए मंदिर के प्रधान अवतार चंद मुनियाल के आवास पर पहुंची। मुनियाल परिवार ने आतिशबाजी एवम पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया।
भजन गायकों तेजेन्द्र हरजाई, भूपेन्द्र चड्ढा, प्रेम भाटिया, चंद्र मोहन आनन्द, गौरव कोहली, गोविंद मोहन, ओम प्रकाश सूरी, सुरेंद्र बागला, गोपी एवम् दिनेश सूरी ने मैया शेर सवारी चंगी लगदी.., मेरी सुन लो जी पुकार.., भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना.., आदि मधुर भजन सुनाकर भक्तिमय माहौल बना दिया। इस अवसर पर प्रधान अवतार मुनियाल, मनोज सूरी, यशपाल मग्गो, मयंक साहनी, शिखा माता, डाली रानी, शिखा मेंहदीरत्ता, श्यामा बक्शी, शशि कोहली, साधना कपूर, अंजू शर्मा, राधे श्याम भल्ला, आशु भल्ला, सपना अरोड़ा, रेनू कंटूर, राजू नागपाल, विनोद कपूर, ऊषा जोली, अलका अरोड़ा, शीला मेंहदीरत्ता, आनंद मुनियाल, हरविंदर मुनियाल आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा ने कहा की प्रतिदिन इसी तरह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसका समापन 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा।