हल्द्वानी में एक प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्र-छात्रा को रानीबाग के लमजाला गांव में सोमवार शाम ग्रामीणों ने खुली जगह पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। दोनों के अलग-अलग समुदाय होने के कारण विरोध शुरू हो गया। खबर लगने पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने तीन घंटे काठगोदाम थाना घेरकर जमकर हंगामा किया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया तो मामला शांत हुआ।
पुलिस के मुताबिक छात्र और छात्रा शाम छह बजे गांव में आसपास बैठे हुए थे। उनकी हरकतों को देखकर ग्रामीणों को गुस्सा आ गया। ग्रामीणों ने दोनों के आधार कार्ड देखे तो पता चला कि वे अलग-अलग समुदाय के हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। काठगोदाम थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर गए और दोनों को थाने ले आए। साथ ही दोनों के परिजनों को बुलाया गया।
उधर, इस घटना के बारे में लमजाला के आसपास के गांवों के लोगों को भी पता चल गया। हिन्दूवादी संगठन के लोगों के साथ पहुंचे लोगों ने थाना घेर दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और एसओ नीरज भाकुनी ने कई थानों की फोर्स को एहतियातन बुला लिया। तीन घंटे हंगामा चलने के बाद लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आधार कार्ड के मुताबिक लड़का नाबालिग है, 18 वर्ष की आयु पूरी होने में नौ दिन कम है। उसके अन्य कागजातों की जांच की जा रही है। मेडिकल जांच से ही पता चलेगा कि दुष्कर्म हुआ या नहीं।