हरिद्वार में राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने का विरोध थम नहीं रहा है। छात्र बीते कई दिन से इसका विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को सीएम से वार्ता के लिए देहरादून जा रहे छात्र- छात्राओं को पुलिस प्रशासन ने कॉलेज में ही बंद कर दिया। टीम ने गेट पर ताला लगा दिया है। टीम उन्हें बाहर नहीं निकलने दे रही है।
छात्र-छात्राओं का आरोप है कि देहरादून जाने के लिए उनकी ओर से की गई बस के ड्राइवर को भी पुलिस प्रशासन की ओर से बाहर निकाल दिया है। छात्र तीसरे दिन भी अपनी क्लास को छोड़कर विरोध कर रहे हैं। वहीं, एक छात्रा की इस दौरान तबीयत बिगड़ गई।