14 मार्च को होली पर घर जाने के लिए लोगों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। देहरादून से बिहार, बनारस सहित यूपी की ओर से जाने वाली कई ट्रेनों में मार्च के प्रथम सप्ताह से ही वेटिंग है। रेलवे ने त्योहार पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, लेकिन अभी तक देहरादून रेलवे स्टेशन पर इसको लेकर कोई अधिकारिक आदेश नहीं आया है।

देहरादून में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों के लोग काम करते हैं। त्योहार मनाने के लिए यह लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं। इसलिए होली पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रेन मेें टिकट बुक किए हैं। रेलवे की आईआरसीटीसी वेबसाइट के अनुसार बिहार जाने वाली देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15002 में एक मार्च को 117 वेटिंग है। जबकि, आठ मार्च को 106, 15 मार्च को 56 वेटिंग है।

उधर, उपासना एक्सप्रेस 12328 में पांच मार्च को 76, आठ मार्च को 95, 12 मार्च को 126 वेटिंग है। देहरादून-बनारस एक्सप्रेस 15120 में एक मार्च को 44, दो मार्च को 39, तीन मार्च को 30 सहित होली तक वेटिंग है। उधर, अभी दिल्ली की तरफ जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस में सीटें उपलब्ध हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *