ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय मिसाइलों के शानदार प्रदर्शन व सफलता पर नीति आयोग के सदस्य और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. वी.के. सारस्वत को बधाई दी।

डॉ. कमल घनशाला ने दिल्ली में नीति आयोग जाकर डॉ. सारस्वत से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की ताकत और तकनीक ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। ग्राफिक एरा परिवार को गर्व है कि डॉ. सारस्वत जैसे वैज्ञानिक हमारे विश्वविद्यालय से जुड़े हैं।

डॉ. वी.के. सारस्वत ने डीआरडीओ प्रमुख रहते हुए कई ज़रूरी मिसाइलें जैसे आकाश, पृथ्वी और एमआरएसएएम सिस्टम्स तैयार करवाए, जो दुश्मन के ड्रोन, एयरक्राफ्ट और हथियारों को नष्ट करने में सक्षम हैं। डॉ. घनशाला ने कहा कि देश की सुरक्षा में उनका योगदान बहुत बड़ा है और हम सभी हमेशा उनके आभारी रहेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *