Kedarnath Yatra affected debris stones falling continuously Sonprayag and Gaurikund pilgrims facing problems

रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा प्रभावित हो रही है। सोनप्रयाग शटल पुल के पास और मुनकटिया के पास स्लाइडिंग जोन क्षेत्र में लगातार मलबा व पत्थर गिरने से मार्ग यात्रियों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया।

सुरक्षा कारणों से केदारनाथ यात्रियों को सोनप्रयाग व गौरीकुंड में रोक दिया गया और मलबा साफ होने पर यात्रियों की आवाजाही फिर से शुरू कर दी गई। मार्ग को खोलने व बंद करने की प्रक्रिया को नियंत्रित किया जा रहा है। संबंधित कार्यदायी संस्था, प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस द्वारा अतिरिक्त सतर्कता के साथ यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है।

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह से बंद था, जिसे नौ बजे खोल दिया गया है। अभी यात्रियों को पैदल भेजा जा रहा है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *