पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में बृहस्पतिवार को शीतकालीन यात्रा का विधिवत एवं मंत्रोच्चारण के साथ शुभारम्भ हो गया है। इस अवसर पर जीएमवीएन ऊखीमठ परिसर से लेकर ओंकारेश्वर मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिला मंगल दल, युवा मंगल दल और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान सांस्कृतिक परंपराओं की झलक दिखाई दी, वहीं मार्गभर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का स्वागत कर पुष्प वर्षा की। यात्रा मंदिर पहुंचने के पश्चात केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, बदरी–केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण और जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि वे भगवान ओंकारेश्वर से क्षेत्र और प्रदेश के सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। कहा कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचकर यात्रा का शुभारम्भ कर चुके हैं। इस वर्ष भी उसी उत्साह और भव्यता के साथ यात्रा का आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक संख्या में श्रद्धालु भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने आएंगे।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि शीतकालीन यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। सड़क, पेयजल, विद्युत, पार्किंग एवं सुरक्षा के सभी प्रबंधों को समय रहते दुरुस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा से जिले की स्थानीय आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। ओंकारेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने कहा कि यह मंदिर पंचकेदार की गद्दी स्थली है। यहां दर्शन करने से भगवान केदारनाथ के दर्शन का ही पुण्य प्राप्त होता है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *