देहरादून शहर कोतवाली क्षेत्र के पलटन बाजार में ज्वेलरी की दुकान में हंगामा करने वाली महिला के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक बुधवार को झब्बालाल ज्वेलर्स में एक महिला ने हंगामा किया था। उस पर अंगूठी चोरी करने का संदेह था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की तलाशी ली तो उसके पास से दो अंगूठी बरामद हुई।
पुलिस का कहना है कि महिला नशे में थी। काफी समझाने के बाद जब वह नहीं मानी तो पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि महिला का शांति भंग में चालान काटा गया है।
