सदन में विपक्ष का हंगामा बढ़ा, कार्यवाही फिर स्थगित
सदन में विपक्ष का हंगामा बढ़ता जा रहा है। विपक्षी सचिव की मेज पर किताबें पटकी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही फिर स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस विधायकों का सदन में हंगामा जारी
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों का सदन में हंगामा जारी है। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। कांग्रेस विधायक नैनीताल में हुई गोलीबारी की घटना और हाल ही में संपन्न जिला पंचायत चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री ने कल शाम कुमाऊं आयुक्त को उक्त घटना की जांच के आदेश दिए थे।
सदन की कार्यवाही शुरू
सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। विपक्ष नियम 310 के तहत चर्चा की मांग पर अड़ा है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार सो रही है।
पहले दिन एक घंटा 45 मिनट चला सदन, आठ बार कार्यवाही हुई स्थगित
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन भी विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही आठ बार स्थगित करनी पड़ी। सिर्फ एक घंटा 45 मिनट ही सदन चला। सत्र शुरू होने से शाम चार बजे तक कांग्रेस विधायक वेल में नारेबाजी करते रहे। शोरगुल के बीच ही सरकार ने नौ विधेयक सदन में पेश किए।
