बाजपुर । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल स्टेट हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप के पास गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7:47 बजे डायल-112 नंबर पर सूचना दी गई कि नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। इस पर उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह मनराल मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। जांच में व्यक्ति को मृत पाया गया। पुलिस ने मौके पर फोटोग्राफी कराई और शव को सरकारी अस्पताल बाजपुर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके पास से कोई पहचान पत्र भी बरामद नहीं हुआ। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है तथा शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

इधर, अचानक शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। फिलहाल क्षेत्र में कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *