नैनीताल। पौड़ी गढ़वाल की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को लेकर कांग्रेस सहित वामपंथी जनसंगठनों ने शहर में रैली निकाली। इस दौरान अंकिता हत्याकांड के अपराधियों को मिली सजा को अधूरा न्याय बताते हुए फांसी तथा वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग उठाई।

गुरुवार को विभिन्न संगठनों के लोग मल्लीताल श्रीराम सेवक सभा में एकत्र हुए और अंकिता को न्याय दो, वीआईपी को गिरफ्तार करो सहित अन्य नारेबाजी करते हुए रैली जुलूस में तब्दील हो गई। हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर वीआईपी को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तीन साल हो गए सरकार शुरुआत से ही इस हत्याकांड की लीपापोती में जुटी रही।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार असली हत्यारों को बचा रही है। कांग्रेस सत्ता में आने पर अंकिता हत्याकांड की जांच में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेगी। रैली माल रोड होते हुए तल्लीताल पहुंची और सभा मे तब्दील हो गई।

इस अवसर पर पूर्व सांसद महेंद्र पाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, धीरज बिष्ट, कमलेश तिवारी, कैलाश अधिकारी, प्रभात ध्यानी, पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, प्रो शेखर पाठक, उमा भट्ट, दिनेश उपाध्याय, कैलाश जोशी, कैलाश पांडे, भारती जोशी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *