देहरादून । प्रेमनगर श्यामपुर आदर्श विहार के पास चाय बागान में एक युवती का शव मिला। शव को प्लास्टिक कट्टे के अंदर बंद करके फेंका गया है।
मृतक के शरीर पर बड़ी चोट के निशान नहीं हैं लेकिन मुंह से खून निकल रहा है और हाथ व पांव में खरोंच लगी हैं। घटना की सूचना पाकर प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस खंगाल रही CCTV
बताया जा रहा कि कुछ लोग चाय बागान से गुजर रहे थे, उन्होंने प्लास्टिक कट्टे को देखा। शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की देखरेख में कट्टा खोला गया तो उसमें से युवती का शव निकला। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
