प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार को भी हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, पांच से आठ अक्तूबर तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना है।
