हरिद्वार : नशीला पदार्थ मिली काफी पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया है।

आरोपित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर पीड़िता से उसकी शादी की बात कही है, जबकि महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।

मंदिर व कोर्ट में शादी की थी और ढाई साल दोनों साथ रहे
आरोपित का कहना है कि उसने मंदिर व कोर्ट में शादी की थी और ढाई साल दोनों साथ रहे हैं। महिला के धोखा देने पर दोनों अलग हुए, फिर शादी का झांसा देने का क्या औचित्य है। आरोपित ने निष्पक्ष जांच की मांग पुलिस से की है।

सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया
ज्वालापुर शास्त्रीनगर क्षेत्र की एक महिला ने ज्वालापुर में रेडिमेड कपड़ों का काम करने वाले शुभम सैनी निवासी डाडा पट्टी भगवानपुर सहित तीन आरोपितों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।

महिला का आरोप है कि नशीली काफी पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाए गए।

इस मामले में आरोपित शुभम सैनी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि महिला ने तलाकशुदा और तीन बच्चे होने की बात छिपाकर उससे मंदिर और कोर्ट में शादी की थी।

महिला पहले भी कई लाख रुपये ले चुकी है
बाद में सच पता चलने पर उनके बीच अलगाव हो गया और महिला ने इसकी एवज में कई लाख रुपये भी उससे लिए थे। अब ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने के लिए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में शुभम सैनी ने शादी के दस्तावेज दिखाते हुए आरोप लगाया कि दोनों लगभग ढाई-तीन साल साथ में रहे हैं। फिर शादी का झांसा देने का क्या मतलब है।

आरोप लगाया कि महिला ने रेडिमेड कपड़ों के कारोबार में बिजनेस पार्टनर बनकर उससे करीब 45 लाख रुपये हड़प लिए हैं। अब और पैसे की डिमांड कर रही है। मांग पूरी न होने पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोपी ने एसएसपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि महिला का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच चल रही है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *