देहरादून : होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर देहरादून में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। यह परेड तपोवन रोड नलखेड़ा में आयोजित हुई।

कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे। उन्‍होंने परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने होमगार्ड जवानों के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की है।

महिला प्लाटून की भर्ती करने की अहम घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 10 जनपद ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी और टिहरी में महिला होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की एक-एक महिला प्लाटून (कुल संख्या-330 पद) की भर्ती करने की अहम घोषणा की है।

यह घोषणाएं भी कीं
इसके अलावा प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में अंतरजनपदीय ड्यूटी तथा राज्य की सीमा में निर्वाचन ड्यूटी एवं रैतिक परेड में तैनात होने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को 180 रुपए प्रतिदिवस भोजन भत्ता, होमगार्ड्स की ड्यूटी के 24 घण्टे के भीतर घायल/बीमार होने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को पूरे सेवाकाल में चिकित्सालय में भर्ती होने पर अधिकतम 06 माह तक ड्यूटी भत्ता और अवैतनिक प्लाटून कमाण्डर के मानदेय में रुपए 1000 से 1500 प्रतिमाह अवैतनिक सहायक कम्पनी कमाण्डर के मानदेय में रुपये 1200 से 2000 प्रतिमाह एवं अवैतनिक कम्पनी कमाण्डर के मानदेय में रुपये 1500 से 2500 प्रतिमाह बढ़ोतरी किये जाने की घोषणा की है।

इस दौरान विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, कमांडेंट केवल खुराना, डिप्टी कमांडेंट राजीव बलूनी, स्टाफ ऑफिसर डॉ राहुल सचान भी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *