मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘उत्तराखंड माल्टा महोत्सव’ में भाग लिया। माल्टा पहाड़ की अपनी पारंपरिक प्रजाति है। इसे आमतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षों से पारंपरिक तौर पर उगाया जाता रहा है।
राजकीय उद्यान सर्किट हाउस, गढ़ी कैंट में माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया। माल्टा महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एप्पल मिशन की तरह माल्टा मिशन भी शुरू किया जाएगा। इस दौरान माल्टा से बनी खट्टाई का सीएम धामी और उनकी गीता धामी ने भी स्वाद चखा।
