गोपेश्वर। नंदा देवी सिद्धपीठ कुरूड़ में कल आज बड़ी नंदा जात के आयोजन को लेकर पंचांग गणना के अनुसार मुहूर्त निकाला गया। पांच सितंबर को बड़ी नंदा जात का आयोजन किया जाएगा।आज गौड़ ब्राहमणों द्वारा हकहकूकधारियों के सामने पूजा अर्चना के बाद मुहूर्त निकाला गया।
गौरतलब है कि नंदा देवी राज जात को लेकर इन दिनों सिद्धपीठ कुरूड़ व नौटी में टकराव की स्थिति है। श्री नंदा देवी राज जात समिति द्वारा पहले ही व्यवस्थाओं के साथ अधिमास होने के चलते इस वर्ष के बजाए 2027 में नंदा देवी राज जात के आयोजन की घोषणा की गई है। जिसे हक हकूकधारियों ने परंपरा के खिलाफ बताते हुए इसी साल के मुहूर्त पर बड़ी नंदा जात का आयोजन किए जाने का ऐलान किया जा चुका है।
कुरूड़ में नंदा देवी के मंदिर में इस साल आयोजित होने वाली बड़ी नंदा देवी जात को लेकर मुहूर्त भी बसंत पंचमी को निकाला जाने की घोषणा की गई। कुरूड़ मंदिर समिति द्वारा नंदा देवी मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम आयोजन के साथ धामिक संगीत गीतों का भी प्रस्तुतीकरण किया गया।
