देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में गुरुवार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रियक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 रही। जबकि गहराई पांच किमी, केंद्र विंदु मंडल के पास है। फिलहाल भूकंप से किसी भी प्रकार की जन-धन हानि की सूचना नहीं है।
भूकंप की तीव्रता ज्यादा तेज नहीं थी, इसलिए अधिक लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए। जिन लोगों को झटके महसूस हुए वह तुरंत मकान से बाहर निकलकर मैदानी इलाके में जा पहुंचे। इस दौरान चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोग तुरंत फोन पर अपने करीबियों के बारे में जानकारी करने लगे।