भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से शुरू की जा रही भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्री दक्षिण भारत के दर्शन कर सकेंगे। इस ट्रेन से यात्रा कराने के लिए रेलवे ने हरिद्वार में बुकिंग करनी शुरू कर दी है। यह ट्रेन 10 जुलाई से 20 जुलाई तक दक्षिण भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग सुधीर सिंह के मुताबिक योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलेगी। जिससे मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन यात्रा होगी। 10 रात और 11 दिन के इस पैकेज में श्रद्धालुओं को सेकेंड एसी, थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास कोच में यात्रा के साथ ही नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नाॅन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, प्रतापगढ़, प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर, सतना रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेन में सवार और उतर सकेंगे।
इतना होगा किराया
स्लीपर क्लास का पैकेज 20870 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक), जबकि प्रति बच्चे के लिए 19642 रुपये चुकाने होंगे। इरी तरह स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी) में पैकेज 35072 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक) और प्रति बच्चे के लिए 33628 रुपये देने होंगे है। कंफर्ट श्रेणी (सेकेंड एसी) में पैकेज 46557 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक) प्रति बच्चे का पैकेज का 44825 रुपये है। बच्चे की उम्र 5 से 11 वर्ष तक होनी चाहिए।
यहां करा सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। जबकि अधिक जानकारी या बुकिंग के लिए लखनऊ-8287930908-8287930909-8287930906-8287930913-8287930902, कानपुर-8595924298-8287930930, योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली एवं शाहजहांपुर में -9953537153-8595924296-8287930906-8287930913 और प्रयागराज जंक्शन के लिए 8287930935-8287930932-7081586383 पर संपर्क कर सकते हैं।