हरिद्वार के रुड़की ब्लॉक के तहत बेलड़ा गांव में अनुसूचित जाति परिवार के साथ घटी घटना के बाद कांग्रेस भी सतर्क हो गई है। इस मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय भवन में जुटे दिग्गज नेताओं ने देर तक मंथन किया। फैसला लिया गया कि कांग्रेस नेताओं का एक दल बृहस्पतिवार को घटनास्थल पर जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस नेताओं ने बेलड़ा गांव में दलित परिवार के साथ घटी घटना को निंदनीय बताया। सरकार से मांग की कि बेलड़ा गांव की घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ धारा-302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित परिवार के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना से स्पष्ट होता है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में माफिया का बोलबाला है।

कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन से घटना की न्यायिक जांच कराते हुए महिलाओं, बच्चों के साथ मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और राज्य सरकार से मृतक के पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विधायक मनोज तिवारी, फुरकान अहमद, विरेंद्र जाति, अनुपमा रावत, विरेंद्र जाति, महामंत्री मथुरादत्त जोशी, अमरजीत सिंह, राजेंद्र चौधरी, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष दर्शन लाल, सीपी सिंह, राजीव चैधरी, अमन गर्ग, मुरली मनोहर, कुन्ना राम आर्य मौजूद थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *