मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए ऊर्जा निगम और पिटकुल अलर्ट मोड पर आ गए हैं। अगले चार दिन के लिए बिजली कार्मिकों की छुट्टियां रद करते हुए अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही फील्ड कर्मियों को मुस्तैद रहने और विद्युत उपकरणों की अतिरिक्त व्यवस्था करने को भी कहा गया है। फाल्ट आने या आपदा के कारण क्षति पहुंचने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति बहाल करने को युद्धस्तर पर कार्य करने के लिए डेडिकेटेड टीमें भी तैनात कर दी गई हैं।

उत्तराखंड की 10 परियोजनाओं में बिजली उत्पादन तीन दिन से ठप
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी वर्षा से बिजली उत्पादन बुरी तरह प्रभावित है। नदियों में भारी मात्रा में गाद आने और जलस्तर बढ़ने से टरबाइन थमी हुई हैं। बीते तीन दिन से प्रदेश की प्रमुख परियोजनाओं में उत्पादन ठप है।

हालांकि, गुरुवार को कुछ परियोजनाओं में उत्पादन सुचारू होने से उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने राहत की सांस ली है। जबकि, अब भी 10 परियोजनाओं में उत्पादन ठप है और कुल उत्पादन 80 प्रतिशत तक कम चल रहा है। उत्पादन में गिरावट के चलते ऊर्जा निगम की कसरत बढ़ गई है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *