पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी गांवों के लोग अब हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए किराया देकर अपने गांव जा सकेंगे. प्रशासन ने आम लोगों को भी आवाजाही करने की अनुमति दे दी है. आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील जिले पिथौरागढ़ में कई ऐसे दुर्गम इलाके हैं, जहां अभी तक सड़क नहीं पहुंच पाई है और यहां स्वास्थ्य व्यवस्था किस्मत भरोसे चल रही है. ऐसे में यहां के लोगों को इमरजेंसी सेवाएं देने के लिए हेलीकॉप्टर की तैनाती सरकार द्वारा की गई है, जिससे समय पर इन दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों को सहायता मिल सके, जो यहां की जनता को राहत देता है.
बरसात के दिनों व्यास, मिलम, चौदास और जौहार घाटी की सड़कें बंद हो जाने से कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने गांव नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में वे लोग हेलीकॉप्टर सेवा के लिए 3100 रुपये किराया देकर अपने गांव पहुंच सकते हैं.