ऋषिकेश: लक्ष्मणझूला के मस्तराम बाबा घाट पर नहाते समय एक महिला गंगा में डूब गई। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवान के अनुसार, मौके पर मौजूद महिला के साथियों ने बताया कि अहमदाबाद गुजरात निवासी नीलू बेन पत्नी रमेश भाई ठक्कर मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे गंगा में स्नान के लिए आई थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में कुछ दूर तक बहने के बाद डूब गई।