देहरादून: सब स्टेट बिंदाल कालोनी के सरकारी क्वाटरों में रहने वाले ऊर्जा निगम के दो कर्मचारियों के आवास से लाखों के गहने चोरी के मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने तीन महीने बाद मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता तजईन व प्रियंका सैनी निवासी सब स्टेशन बिंदाल कालोनी ने बताया कि वह बीते तीन मई को कार्यालय के लिए चले गए थे। घर आए तो देखा कि घरों के ताले टूटे हुए थे।