अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में सुबह से ही बारिश का दौर जारी अल्मोड़ा। जिले के सभी हिस्सों में तड़के तीन बजे से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बारिश से चार सड़कें बंद है। जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार दिनभर बारिश का दौर जारी रहेगा। आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा कि मोटर मार्गो को खोलने का कार्य जारी है।