विकासनगर। मैदानी क्षेत्रों के बाद अब जौनसार बावर के पर्वतीय क्षेत्र में भी डेंगू ने पांव पसार लिए हैं। दो सौ गांवों के केंद्र बिंदू सीएचसी साहिया में वर्तमान में ओपीडी प्रतिदिन 100 से 150 की हो रही। अस्पताल में साहिया सीएचसी में अभी तक 11 मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आई है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन मरीजों का उपचार ओपीडी समय के बाद भी कर रहा है।