बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ नाला उफान पर आ गया है। जिससे मार्ग बंद हो गया है। मार्ग बंद होने से बीमार व्यक्ति को एसडीआरएफ (SDRF) ने पालकी बनाकर पार करवाया गया।
जानकारी के मुताबिक भारत के अंतिम गांव माणा से गब्बर सिंह बड़वाल, पुत्र स्व मोहन सिंह बड़वाल उम्र 58 साल को माइनर हार्ट अटैक आ गया था। उन्हें उपचार हेतु हायर सेन्टर ले जाया जा रहा है।
लामबगड़ में नाला बन्द होने के चलते एसडीआरएफ कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें नाले से पार पहुंचाया। मानसून में जगह-जगह हाईवे बन्द होने से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसडीआरएफ ने पालकी बनाकर मरीज को तुरंत नाला पार करवाया। इस पर परिजनों ने एसडीआरएफ का आभार जताया।
इससे पहले गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब बदरीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग व श्रीनगर के बीच खांकरा में पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया। बदरीनाथ मार्ग नौ घंटे बंद रहा।