देहरादून :दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ रहा है। सर्दी और फ्लू के प्रसार के लिए मौसम अनुकूल रह सकता है। ऐसे में बच्चे व बुजुर्गों को सुबह-शाम ऊनी कपड़े पहनने की सलाह है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ सकता है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव से सर्दी और फ्लू के प्रसार के लिए मौसम अनुकूल रह सकता है। ऐसे में बच्चे व बुजुर्गों को सुबह-शाम ऊनी कपड़े पहनने की सलाह है।
इन दिनों दिन में चटख धूप निकल रही है तो वहीं सुबह शाम अब अच्छी खासी ठंड पड़ रही है। आज शुक्रवार को भी अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है।