देहरादून। राठ जन विकास समिति की ओर से चार नवंबर को दून विश्वविद्यालय केदारपुरम में ईगास पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शिरकत करेंगे। समिति के महासचिव कुलानंद घनशाला ने बताया कि ईगास में उत्तराखंड राज्य की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस दौरान समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसमें भैलो पूजन और भैला खेलने का भी कार्यक्रम होगा। चौंफला थाड्या और पांडव नृत्य होगा।
