राजाजी टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को सफारी करने के लिए इस बार 22 सौ रुपये की जगह 25 सौ रुपये देने होंगे। कारण कि राजाजी टाइगर रिजर्व सफारी वेलफेयर सोसाइटी ने सफारी किराये में 300 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। सफारी वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव शशी राणाकोटी का कहना है कि सफारी किराये में पिछले कई सालों से बढ़ोतरी नहीं की गई है। जबकि टाइगर रिजर्व प्रशासन पर्यटकों से टिकटों के रूप में वसूली जाने वाली धनराशि में बढ़ोतरी कर चुका है। महासचिव राणाकोटी ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में किराया बढ़ाना भी मजबूरी है। उधर, राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक का कहना है कि इस संबंध में सफारी वेलफेयर सोसाइटी से वार्ता की जाएगी।
राजाजी टाइगर रिजर्व मंगलवार से एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। राजाजी टाइगर रिजर्व में पर्यटक सफारी करने के साथ ही वन्यजीवों का दीदार कर सकें, इसके लिए टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं।
राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बड़ोला ने बताया कि पांच रेंजों चीला, मोतीचूर, आशारोड़ी, मोहंड और रानीपुर में पर्यटक सफारी करने के साथ वन्यजीवों का दीदार कर सकते हैं। उन्होंने रविवार को इन सभी रेंजों के वन क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
पर्यटकों को अभी नहीं मिलेगा ऑनलाइन टिकट
राजाजी टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए कल से बेशक खोला जा रहा है लेकिन उन्हें सफारी करने के लिए टिकट काउंटरों से ही लेना होगा। अभी राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था नहीं की गई है। टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बड़ोला का कहना है कि पर्यटकों को जल्द से जल्द ऑनलाइन टिकट मिल सके इसके लिए प्रयास जारी हैं। बता दें कि जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व में ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था है और वहां ज्यादातर टिकटों की बुकिंग हो चुकी है।
सफारी के लिए पर्यटकों को देने होंगे 300 रुपये अतिरिक्त
राजाजी टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को सफारी करने के लिए इस बार 22 सौ रुपये की जगह 25 सौ रुपये देने होंगे। कारण कि राजाजी टाइगर रिजर्व सफारी वेलफेयर सोसाइटी ने सफारी किराये में 300 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। सफारी वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव शशी राणाकोटी का कहना है कि सफारी किराये में पिछले कई सालों से बढ़ोतरी नहीं की गई है। जबकि टाइगर रिजर्व प्रशासन पर्यटकों से टिकटों के रूप में वसूली जाने वाली धनराशि में बढ़ोतरी कर चुका है। महासचिव राणाकोटी ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में किराया बढ़ाना भी मजबूरी है। उधर, राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक का कहना है कि इस संबंध में सफारी वेलफेयर सोसाइटी से वार्ता की जाएगी।