रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला पैदल मार्ग गौरीकुण्ड से लगभग एक किलोमीटर आगे छोड़ी गधेरे नामक स्थान पर भूस्खलन से बाधित हो गया था। जिसे छह घंटे बाद यात्रियों के लिए खोल दिया गया। इस दौरान करीब छह घंटे तक पैदल यात्रा रुकी रही।
यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें व सम्बन्धित कार्यवाही संस्था लोनिवि के कार्मिक व मजदूर मौके पर रहे। मार्ग बंद होने के बाद यात्रियों के आवागमन को सोनप्रयाग से ही बंद कर दिया गया था। मार्ग खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
500 यात्रियों को सुरक्षित निकाला
मार्ग अवरुद्ध होने पर दर्शन कर लौट रहे 500 यात्री फंस गए थे। जिसकी सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट जंगलचट्टी और पुलिस नियंत्रण कक्ष, सोनप्रयाग से गौरीकुंड और जंगलचट्टी के बीच भूस्खलन के बारे में एक कॉल प्राप्त हुई। इस दौरान 500 तीर्थयात्रियों के फंसे होने की सूचना भी मिली। जिन्हें एनडीआरएफ, पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला।
