हरिद्वार : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 के अंतर्गत कुल 445 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती चयन के लिए अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं।
उल्लिखित शर्तों के अनुसार आनलाइन आवेदन करें
आयोग की ओर से कहा गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर दिनांक 20 दिसंबर 2022 तक विज्ञापन में उल्लिखित शर्तों के अनुसार आनलाइन आवेदन करें। आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह सभी अपने अपने आरक्षण से संबंधित सभी श्रेणी / उप श्रेणी का उल्लेख आनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें।
आरक्षण प्रमाण पत्र को लेकर ध्यान रखें यह बात
आरक्षण का दावा न करने पर अभ्यर्थी को उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशानुसार आरक्षण का लाभ अनुमन्य नहीं होगा। यह भी कहा गया है कि आरक्षण प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी के पास होना चाहिए। साथ ही, आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक अभ्यर्थी के पास आवेदन करने वाले पद से संबंधित सभी शैक्षिक योग्यता पूरी होनी चाहिए।