बागेश्वर। उत्तरायणी मेले के पावन अवसर पर बागेश्वर के ऐतिहासिक बागनाथ मंदिर में हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इस अलौकिक दृश्य ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। जैसे ही हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा शुरू हुई, पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव और जय बागनाथ के जयघोष से गूंज उठा।
पुष्पवर्षा के दौरान मंदिर परिसर और सरयू-गोमती संगम क्षेत्र फूलों से आच्छादित हो गया। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उत्तरायणी मेले में बागनाथ धाम में दर्शन का विशेष महत्व है, ऐसे में पुष्पवर्षा ने मेले की गरिमा को और बढ़ा दिया।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस व स्वयंसेवकों की मौजूदगी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस अवसर पर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
उत्तरायणी मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि कुमाऊं की सांस्कृतिक पहचान भी है। बागनाथ मंदिर पर हुई पुष्पवर्षा ने इस ऐतिहासिक मेले को एक नई ऊंचाई दी और श्रद्धालुओं की आस्था को और प्रगाढ़ किया।
