नैनीताल: मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में जारी किए गए अलर्ट का असर दिखने लगा है। सरोवर नगरी नैनीताल में अचानक मौसम ने करवट ली तो बूंदाबांदी और वर्षा शुरू हो गई।
शहरवासी मंगलवार शाम तक बर्फबारी के आसार जता रहे हैं। हालांकि वर्षा होने से शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है।
मगर बर्फबारी के आसार बढ़ने से पर्यटन कारोबारी बेहद उत्साहित है। कारोबारियों का कहना है कि बर्फबारी के बाद शहर में इन दिनों मंदा पड़ा पर्यटन कारोबार एक बार फिर चल पड़ेगा।
वर्षा और अच्छी बर्फबारी देखने को नहीं मिली
बता दें कि इस वर्ष शीतकाल सूखा ही रहा। शीतकाल के करीब तीन माह गुजर जाने के बाद भी वर्षा और अच्छी बर्फबारी देखने को नहीं मिली।
बीते दिनों मौसम खराब होने के बाद शहर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नाम मात्र की बर्फबारी हुई। जिस कारण शहर के पर्यटन कारोबारियों समेत समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के काश्तकार बेहद निराश थे।