अवैध खनन एवं भंडारण नियमावली 2005 को रॉयल्टी से जोड़े जाने पर 15 दिन भी धरना दिया गया। इस दौरान धरना स्थल पर हुई सभा में कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहा कि इतने दिनों से धरना देने और विधायकों के माध्यम से अपनी मांग पहुंचाने पर भी सरकार समस्या का समाधान नहीं कर रही है । कहा की जब तक नई नियमावली को वापस नहीं लिया जाएगा ठेकेदार निर्माण कार्यों को नहीं करेंगे ।इस दौरान हरीश आर्य, मयंक भट्ट, पंकज बमेठा, उमेश जोशी, उमेश पनेरु, जसपाल राणा आदि ठेकेदार मौजूद रहे।