देहरादून। गणेश चतुर्थी पर पूज्य देव की प्रतिमा स्थापित कर आज से गणेश महोत्सव शुरू होगा। घरों में पूजा के साथ गणपति की प्रतिमा स्थापित होगी।

वहीं, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजक समितियों की ओर से बैंड बाजे के साथ गणपति की शोभायात्रा निकालकर पंडाल में विराजमान किया जाएगा। पांच सितंबर तक नित्य भजन संध्या होगी, जबकि छह को नगर परिक्रमा के बाद विसर्जन किया जाएगा।

मंगलवार को पटेलनगर, प्रेमनगर, मन्नूगंज, धामावाला, क्लेमेनटाउन समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गणेश महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। पंडालों को रंग-विरंगी लाइटों से सजाया गया। वहीं, कई जगह गणपति की प्रतिमा को रंग देकर अंतिम रूप दिया गया।

देर शाम तक विभिन्न क्षेत्रों में मूर्तियों को पंडाल में रखा गया। आज क्षेत्र भ्रमण व पूजा-अर्चना के बाद गणपति बप्पा को स्थापित किया जाएगा। लोगों ने घरों में भी बप्पा को विराजमान करने की तैयारी की है।

कुछ ने मंगलवार तो कई लोग आज बाजार से मूर्ति लाकर पूजा-अर्चना के बाद विराजमान करेंगे। इस दौरान भजन-कीर्तन भी किए जाएंगे। वहीं विसर्जन की बात करें तो तीसरे, पांचवें, सातवें व 10वें दिन में विभिन्न आयोजन समिति विजर्सन करती हैं।

सड़क किनारे सजीं मूर्तियां रही खास
घरों में भी मूर्ति स्थापित करने और पूजा सामग्री के लिए बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। कुम्हार मंडी में लोगों ने छोटी से लेकर तीन-तीन फीट की प्रतिमा खरीदी। इसके अलावा पटेलनगर, निरंजनपुर, जीएमएस रोड, चकराता रोड समेत विभिन्न जगहों पर सड़क किनारे सजीं सुंदर छोटी से बड़ी मूर्तियों ने लोगों के कदम रोकने पर मजबूर किया। प्रतिमा खरीदने के लिए यहां भी भीड़ रही।

यहां होते हैं मुख्य आयोजन
गणेश उत्सव समिति का पटेलनगर, गणपति युवा सेवा समिति का मन्नूगंज स्थित पंडाल, गणेश उत्सव मंडल धामावाला का धामावाला बाजार, युवा मंडल का प्रेमनगर स्थित सनातन धर्म मंदिर के अलावा खुड़बुड़ा, राजपुर, धर्मपुर, क्लेमेनटाउन समेत विभिन्न क्षेत्रों में गणेश उत्सव का पंडाल सजाया जाता है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *